*कंकरखेड़ा में बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली*.
पावली रोड पर वेंक्टेश्वरा कॉलेज के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा फरार हो गया। सूचना पर सीओ दौराला एवं कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। बदमाश के पास से एक असलहा, कारतूस एवं बाइक बरामद हुई है।
इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा बिजेन्द्र पाल राना के अनुसार, वह गुरुवार को वेंक्टेश्वरा कॉलेज के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें पावलीखास की तरफ से केटीएम बाइक पर दो युवक आते दिखाई पड़े। उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक दूसरी साइड मोड़कर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बाइक चला रहे बदमाश मीठे निवासी टेहरकी थाना सरधना के पेट के पास लगी। इसके बाद दोनों युवक गिर पड़े तथा पीछे बैठा दूसरा लुटेरा शादाब निवासी टेहरकी फरार हो गया। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ दौराला व कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।